मंगलवार, 24 जुलाई 2018

काला धन यानी ब्लैक मनी: आखिर स्विस बैंकों में पहुंचता क्यों और कैसे है?

केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने काले धन पर अहम बयान दिया। गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्विस बैंकों में जमा भारतीयों की धनराशि में 80 फीसदी की कमी आई है। बता दें कि पिछले महीने यानी जून में स्विट्जरलैंड की सेंट्रल बैंकिंग अथॉरिटी स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्विस बैंकों में 2017 में भारतीयों की जमा रकम में 50.2% इजाफा हुआ। गोयल ने कहा कि स्विस बैंकों की रिपोर्ट में भारतीयों की जमा रकम में 50% की जो बढ़ोतरी बताई गई थी, वो इसलिए गलत थी क्योंकि उसमें देनदारियां, भारत में मौजूद स्विस बैंकों की शाखाओं की रकम और इंटर-बैंक ट्रांजैक्शंस भी शामिल थे। बहरहाल, सवाल ये है कि स्विस बैंकों में काला धन क्यों और कैसे जमा होता है, और इतनी गोपनीयता क्यों बरती जाती है?

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NGDeut
via IFTTT
Disqus Comments

आपके लिए नए-नए वीडियो

Motvi

mobile accessories https://motvi.in/ mobile Spear Parts wholesale market wholesale mobile Spear Parts Chennai mobile Spear Parts SP...